दीपक

💐🙏🏻 दीपक 🙏🏻💐

हम जला दें सब दिल में दीपक,
आ गया अंधेरा मिटाने दीपक,
गरीबी का मंजर कुछ तो समझो,
तम में आशा जलाएगा दीपक ||

नेह का दीपक जला दिया है,
बीते सबका मधुर सफर,
सब जन पर विश्वास जगे,
मिले रोशनी चले बसर ||
     
अंधेरे को हरदम मिटाएगा दीपक,
मन्दिर में ज्योति जलाएगा दीपक,
जन्म और मरण में दीपक है साक्षी,
जग पथ पर राह दिखाएगा दीपक || 
     
अपनी ही बाती को जलाता है दीपक,
खुद जलकर रोशनी फैलाता है दीपक,
ऐसा न सोचना कि अंधकार ही मिलेगा,
सदा प्रकाश से उम्मीद जगाता है दीपक ||

  ✍डाॅ• राहुल शुक्ल साहिल   🙏🏻

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार