नफरत

     ♧ नफरत

नफरत की आँधी में नेह बरबाद मत करना|
क्रोध में  कही बातें हमेशा याद मत करना|
प्रभु के स्नेह पर तुम सदा विश्वास ही रखना|
चाहने से मिले जन्ऩत फरियाद़ मत करना|

© डाॅ• राहुल शुक्ल साहिल

लिफाफा देखकर ख़त को मजनू भाप लेता है|
दिल की धड़कने सुनकर नेह को नाप लेता है|
तेरा मेरा मिलन होगा  बस यही तमन्ना है|
इशारों को समझकर ही दिल माप लेता है|
🌺🌺

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार