कर्तव्य

       कर्तव्य

बड़े बुजुर्गों ने सिखाया,
गुरुओं ने भी याद कराया,
कठिन डगर पर भटक न जाना
अपने कर्तव्यों को निभाना

सदा प्रज्जवलित कर्मों से,
आदर्शों  के मर्मो  से,
सत्य सनातन धर्मो से,
अपने कर्तव्यों को निभाना | 

सदा प्रेम से  जीते जाना,
सुख- दुख तो है आना जाना,
आशा का ही  दीप जलाना,
अपने कर्तव्यों को निभाना |

©  डाॅ• राहुल शुक्ल साहिल

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार