बच्चे

"तुम दुनिया के सबसे अच्छे बच्चे हो"

दिल की धड़कन में तुम हो बसे,
तुम हो दुनिया  में सबसे अच्छे,
तुम दुनिया के सबसे अच्छे बच्चे हो,
तुम हो दुनिया में सबसे अच्छे | ••••••• 2

अच्छे बच्चे तो करते है रौशन,
माँ  बाप  का  नाम  भी,
जग में करते है उजियारा,
जनसेवा  का  काम  भी |

तुम खाते हो तो हम खाते हैं,
तुम सोओ तो हम भी सोएँ |
तुम हँसते हो  तो हम हँसते हैं,
तुम रोओ तो हम भी रोएँ |

तुम दुनिया के सबसे अच्छे बच्चे हो,
तुम हो दुनिया में सबसे अच्छे | ••••••• 2

© डाॅ• राहुल शुक्ल साहिल

Comments

  1. पहली बार मैने बच्चें के लिए बनायी हुई लोरी को कई साल बाद लिपिबद्ध किया है|
    कृपया आप सब भी गाएं गनगुनाए

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार