अर्थ के आधार पर शब्द के प्रकार में 6 वाॅ स्थानापन्न-शब्द

अर्थ के आधार पर शब्द के प्रकार में छठवाँ, 🙏🏻👇

[6]  वाक्यांशबोधक /"स्थानापन्न-शब्द"~

परिभाषा~ किसी वाक्यांश या पूर्ण-वाक्य के स्थान पर उसी अर्थ को पूर्णत: स्पष्ट करने वाले शब्द "स्थानापन्न-शब्द कहलाते हैं |

स्थानापन्न-शब्द को ही ~ वाचक-शब्द, द्योतक-शब्द, वाक्यांशबोधक-शब्द, अनेक शब्दों के लिये एक शब्द, शब्द समूह के लिये एक शब्द, पूरक-शब्द और शलाका-शब्द के नाम से भी जाना जाता है|

उदाहरण ~~

१. जिसकी चोटी कमर से नीचे तक लम्बी हो = करकटिकेशलतिका
२. वह कपड़े का टुकड़ा या वस्त्र-खंड, जिसे हम हाथ-मुहँ साफ करने के लिये प्रयोग करते हैं = करकपोलवस्त्रखण्ड
३. वह स्त्री या कन्या, जो बहुत अधिक दुबली-पतली हो = तन्वंगी
४. जो भोजन की निवृत्ति को नहीं समझता हो\जो भोजन से तृप्त नहीं होता हो = वृकोदर
५. एक ही पैर वाला\जो लंगड़ा हो = एकपादपरमेश्वर

अन्य उदाहरण ~
वाक्यांशबोधक  या स्थानापन्न शब्द
उदाहरण~

1. जिसका जन्म नहीं होता ~ अजन्मा

2. पुस्तकों की समीक्षा करने वाला ~ समीक्षक, आलोचक

3. जिसे गिना न जा सके ~ अगणित

4. जो कुछ भी नहीं जानता हो ~ अज्ञ

5. जो बहुत थोड़ा जानता हो ~ अल्पज्ञ

6. जिसकी आशा न की गई हो ~ अप्रत्याशित

7. जो इन्द्रियों से परे हो ~ अगोचर

8. जो विधान के विपरीत हो ~ अवैधानिक

9. जो संविधान के प्रतिकूल हो ~ असंवैधानिक

10. जिसे भले-बुरे का ज्ञान न हो ~ अविवेकी

अन्य उदाहरण ~

साधना करने वाला ... साधक
नाव चलाने वाला ... नाविक
गाड़ी चलाने वाला ... गाडी़वान
हाथी हाकने वाला ... महावत

जिसके हाथ में चक्र हो ~ चक्रपाणि

जिसके मस्तक पर चन्द्रमा हो ~ चन्द्रमौलि

जो दूसरों के दोष खोजे ~ छिद्रान्वेषी

जानने की इच्छा ~ जिज्ञासा

जानने को इच्छुक ~ जिज्ञासु

जीवित रहने की इच्छा ~ जिजीविषा

इन्द्रियों को जीतने वाला ~ जितेन्द्रिय

जीतने की इच्छा वाला ~ जिगीषु

जहाँ सिक्के ढाले जाते हैं ~ टकसाल

जो त्यागने योग्य हो ~ त्याज्य

जिसे पार करना कठिन हो ~ दुस्तर

जंगल की आग ~ दावाग्नि

गोद लिया हुआ पुत्र ~ दत्तक

बिना पलक झपकाए हुए ~ निर्निमेष

जिसमें कोई विवाद ही न हो ~ निर्विवाद
    
जो सब कुछ जानता हो ~  सर्वज्ञ

     🙏🏻जय जय🙏🏻

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार