बाबा (आस जी)

       बाबा

राम नाम जो उद्धारक है उसका बेड़ा गर्क हुआ।
न्यायालय में एक एक कर बाबाओं पर तर्क हुआ।।

बापू आशा राम कभी तो रामपाल बन कर आये।
डेरा सौदा भी रहीम बन राम नाम लेकर छाये।।

तारक नाम राम कलियुग का तुलसी ने बतलाया है।
बाला जी ने इसी नाम से सबको पार  लगाया है । 

राम अजीवन ही सीता का साथ कभी भी न पाये।
राम भक्त नारी को लूटे कभी राम को न भाये।।                       
                      
नारी को माँ बहना बेटी बाबा माने मान करे।
पवन पुत्र हनुमान सदृश दुनिया उनका सम्मान करे।।

धन वैभव का चक्कर त्यागे सच्चा संत कहायेगा।
लोभ मोह माया में फँसकर जीवन व्यर्थ गँवायेगा।।

बुरा कर्म निर्मल राधा का नाम जगत में खोता है।
करते जो सद्कर्म उन्हीं का नाम जगत में होता है।।
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
कौशल कुमार पाण्डेय "आस"
====================
28  अगस्त 2017/रचना क्र.5976

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार