संघर्ष (साहिल)

🏄  संघर्ष

पिपिलिका सा गिर जाना,
गिरकर फिर से चढ़ जाना,
सीख मिली संघर्ष निरन्तर,
हमको भी करते जाना|| 

फिर से बनाती टूट ही जाता,
छोटी मकड़ी का जाला,
संघर्षों के विकट सफर में
टूटे न आस कि माला||

नये पंख से नन्ही चिड़िया,
उड़ने की कोशिश करती,
बार बार गिर गिर कर भी,
उम्मीदों से आहें भरती||

दुख के सोपानों पे चलकर,
महापुरुष इतिहास लिखें,
हर पल आशा के पथ पर,
संघर्षों से सुख आस दिखें||

© डाॅ• राहुल शुक्ल साहिल

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार