मित्रता साहिल से

कठिनाई से बाहर लाती है दोस्ती,
जीवन खुशनुमा बनाती है दोस्ती,
निंदा तकरार से कभी घबराना नहीं,
सच्चा हमें इंसान बनाती है दोस्ती।

राहों  के आधार,
प्रेम  की  फुहार,
दोष  भी  बताएँ,
मित्र खुशी का यार।

   
खेल - कूद प्यार,
खटपट का अंबार,
बचपन की  यादें,
आती  बार बार।।  
   

रोको सारा काम,
दिन मित्र के नाम,
मित्र बिना जीवन,
बिन सुबह की शाम।।

तेरा प्यार है सबसे प्यारा,
बिन  तेरे सूना मन सारा,
सुख- दुख की है डगरिया,
हो मित्र संग तो जग है न्यारा।
 
डाॅ• राहुल शुक्ल साहिल

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार