काजल

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
      काजल ♧

बचपन ~
प्यारी प्यारी लोरी से सो गया है,
काजल की कोठरी में खो गया है,
प्यार कहीं बचपन का खो गया है,
उलफ़त से आँखें भिगो गया है||

मनमीत ~
काजल से नैना सजा लिया है,
साजन को आँखों में बिठा लिया है,
फूलों का  गज़रा  लगा लिया है,
प्रेम भरी यादों को महका लिया है||

   डाॅ• राहुल शुक्ल साहिल

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार