कर्तव्य/दायित्व

🙏🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🙏

कर्तव्य/दायित्व/जिम्मेदारी

कर्तव्य  मार्ग से न  भटके,
जीवन पथ को सुगम बनाएँ,
नेह  प्रेम सा मधुवन  मन हो,
दायित्वों की समझ भी लाएँ|

दुख कटंक के तामस पथ पर,
हम-तुम संग- संग चलते जाएँ,
हम भी समझे  तुम भी समझो,
हर पल प्रतिपल सफल बनाएँ|

दीन-दुखी की सेवा करना,
नारी का सम्मान ही करना,
सदाचार के पथ पर चलना,
कर्तव्य मार्ग पर सदा ही चलना|

✍ डाॅ• राहुल शुक्ल साहिल

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार