राधा छन्द (बिजेंद्र सरल जी)

            राधा छन्द 

विधान- रगण तगण मगण यगण गुरु =13 वर्ण
8,5 पर यति चार चरण, दो-दो चरण समतुकान्त

बैर का माली बना तू,बैर बोता है।
आदमी का आदमी से, बैर होता है ।।
क्यों भला खोया हुआ है,यूँ जवानी में ।
बीत जाये जिन्दगी भी,ये कहानी में ।।

नाम साँचा आपका ये ,प्यार झूठा है ।
जो न माने जान लीजे , भाग फूटा है ।।
प्रेम का जो रूप है वो, माँ हमारी है ।
जान मेरी है हमेशा, ही निहारी है  ।।

रोक लेना जो कहीं माँ , रूठना चाहे ।
भाग तेरा ये  कहीं भी, फूटना चाहे ।।
माँग ले माँफी मिलेगी, आज माता से।
पा लिया ये जन्म तूने, भी विधाता से ।।

बिजेन्द्र सिंह सरल

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार