Skip to main content

हास्य का प्रयास

         हास्य
अभिव्यक्ति व भावों के सकारात्मक विचार को अलंकृत या सुन्दर शब्दों से सजाकर यदि सर्जन किया जाए, जिससे सार्थक लय, गति एवं सौन्दर्य पैदा हो, तो वह साहित्य है|

अकसर समाजिक लोकाचार, परम्पराओं, कुरीतियों, बुराइयों और आदतों को क्रमबद्ध पेश किया जाता है तो उसमें हास्य पैदा हो ही जाता है| इसे ही व्यंग्य कहते हैं  व्यंग्य हमेशा विकृत और गलत सोच का नही होता|
गहराई से देखा जाए तो हमारे जीवन के सभी क्रियाकलाप में व्यंग्य और हास्य रहता ही है, व्यंग्यकार की पारखी नजर चाहिए कि वह जीवन के सकारात्मक व स्वच्छ स्वस्थ क्रियाकलापों से हास्य पैदा करने वाले क्षणों को चुन ले एवं उसे सकारात्मक रूप से प्रस्तुत करके साहित्य की श्रेणी में आने वाला  हास्य बनाए|

*साहिल का प्रथम प्रयास~*

             सुबह सुबह  मैं  हृदयहारिणी के द्वारा जबरन उठाया गया बड़े अलसाए हुए अधखुली आँखों से बाथरूम पहुंचा,
मैने उठाया ब्रश की दाँत माँज लूँ,
निकाला मंजन और थोड़ा सा निकालकर दाँतों में रगड़ना शुरु कर दिया, स्वाद कुछ तिखा सा लगा रोज की तरह मंजन का स्वाद न आया,
आँख पूरी तरह बड़ी बड़ी खुल गयी, देखूँ तो ये कौन सा मंजन हैं देखा तो वो फेसवाॅस  नजर आया,  तब......
चिल्लायी हुई आवाज को मैं गले में ही दबाया,

मन बोला बेटा ई सब न बताइयो,
नही तो खिल्ली उड़ जाएगी |
मन में हँसा अपनी ही हरकत पर,
बस यही सोचा कि चलो अच्छा है बाथरूम के अंदर हूँ,
जमाने ना कहे बस कि बेअक्ल बंदर हूँ|

आप सब न हँसियों|

डाॅ• राहुल शुक्ल साहिल

Comments

Popular posts from this blog

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

कुल उच्चारण स्थान ~ ८ (आठ) हैं ~ १. कण्ठ~ गले पर सामने की ओर उभरा हुआ भाग (मणि)  २. तालु~ जीभ के ठीक ऊपर वाला गहरा भाग ३. मूर्धा~ तालु के ऊपरी भाग से लेकर ऊपर के दाँतों तक ४. दन्त~ ये जानते ही ...

वर्णमाला

[18/04 1:52 PM] Rahul Shukla: [20/03 23:13] अंजलि शीलू: स्वर का नवा व अंतिम भेद १. *संवृत्त* - मुँह का कम खुलना। उदाहरण -   इ, ई, उ, ऊ, ऋ २. *अर्ध संवृत*- कम मुँह खुलने पर निकलने वाले स्वर। उदाहरण - ए, ओ ३. *विवृत्त* - मुँह गुफा जैस...

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द व्युत्पत्ति का अर्थ है ~ विशेष प्रयास व प्रयोजन द्वारा शब्द को जन्म देना| यह दो प्रकार से होता है~ १. अतर्क के शब्द (जिनकी बनावट व अर्थ धारण का कारण ...