सावन सोमवार {शिव वन्दना} 10/07/2017

         🌺 शिव वन्दना 🌺

शिव सदा ही दया करे,भक्तों को भवपार।
जीवन सुखमय ही बने,जब शिव आये द्वार।

बम बम भोले जाप से,हो जग का उद्धार।
केवल मनु को ही मिला,परमतत्व का सार।।

सरल सदाचारी बने,भरें सकल गुण आज।
सावन नमो नमो जपो, पूरन हो सब काज।।

सावन के प्रथम सोमवार की जनचेतना परिवार को कोटि कोटि बधाई।

🌹ॐ नमः शिवाय 🌹
🙏🏻 सुप्रभात जय जय 🙏🏻

डाॅ• राहुल शुक्ल साहिल

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार