Skip to main content

12/07/2017 पदग्रहण सम्मान समारोह की बधाई

💐💐💐💐💐💐💐💐
       सोम आभार

मित्रों !! बहुत बहुत खुश हूँ, आप सबकी कार्यप्रणाली देखकर और पदग्रहण व वचनबद्धता समारोह की आप सबको हार्दिक बधाई देता हूँ। जो भी जिम्मेदारी मुझे दी जायेगी उसे पूरे मनोयोग से निभाऊंगा।

पद से आश्रय जिम्मेदारी और वचनबद्धता अर्थात कर्तव्यनिष्ठा जिसका प्रमाण हमें हमारे अलावा कोई नही दे सकता है। सभी अति कुशल और सर्वथा योग्य मित्रों को यथायोग्य जिम्मेदारी प्राप्त होने की पुनः हार्दिक बधाई, निश्चय ही हम सब अनंत पथ की ओर अग्रसर हो रहे हैं जो कभी खत्म नही होगा।
   
       ~ शैलेन्द्र खरे सोम
🍀☘🌹🌹🌹🌹🌹👏👏👏👏👏👏👏👏

         आस आभार

परम प्रिय भगत श्री, राहुल जी, नमन जी, विकास जी, अलबेला जी और दिलीप जी को भाव भीनी हार्दिक बधाई जिनके प्रयत्न का फल यह कार्यक्रम है।

सभी अनुजों को  जो सहयोगी रहे और मैं जिनका नाम न ले सका क्षमा के साथ मैं उन सभी को बधाई देता हूँ और विश्वास करता हूँ कि पटल पर इसी जोश के साथ कार्य करते हुए पटल को असीमित उंचाइयों तक ले जायेगे।

   कौशल कुमार पाण्डेय आस जी
          सधन्यवाद
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼

    मुस्कान आभार

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

पटल के सभी पदाधिकारियों, गुणिजनों को मैं हृदय तल से स्वागत करती हूँ, अभिवादन करती हूँ व बधाई देती हूँ।
💐💐💐💐💐💐

आ• एकता जी, आ• सुदीप जी, आ• दिव्य जी, आ• सोम जी, आ• आस जी, आ• भावना जी,आ• सिद्धि जी, आ• पीयूष जी, आ• शुक्ला जी आदि सभी को ढेर सारी बधाई !

आशा है मेरी ओर से सभी स्थान मिलाकर सभी को बधाई मिल गई होगी।
🌺🌹💐🌺🌹💐🌺🌹💐💐🌹🌺💐
सुशीला धस्माना 'मुस्कान'

Comments

Popular posts from this blog

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

कुल उच्चारण स्थान ~ ८ (आठ) हैं ~ १. कण्ठ~ गले पर सामने की ओर उभरा हुआ भाग (मणि)  २. तालु~ जीभ के ठीक ऊपर वाला गहरा भाग ३. मूर्धा~ तालु के ऊपरी भाग से लेकर ऊपर के दाँतों तक ४. दन्त~ ये जानते ही ...

वर्णमाला

[18/04 1:52 PM] Rahul Shukla: [20/03 23:13] अंजलि शीलू: स्वर का नवा व अंतिम भेद १. *संवृत्त* - मुँह का कम खुलना। उदाहरण -   इ, ई, उ, ऊ, ऋ २. *अर्ध संवृत*- कम मुँह खुलने पर निकलने वाले स्वर। उदाहरण - ए, ओ ३. *विवृत्त* - मुँह गुफा जैस...

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द व्युत्पत्ति का अर्थ है ~ विशेष प्रयास व प्रयोजन द्वारा शब्द को जन्म देना| यह दो प्रकार से होता है~ १. अतर्क के शब्द (जिनकी बनावट व अर्थ धारण का कारण ...