मोहब्बत

           मोहब्बत

वो इश्क में मशहूर हुए उनका मुकाम था,
हम इश्क में बदनाम हुए हमारा अंजाम था,
बदला बेवफाई का लिया मोहब्बत से,
किया सबसे प्रेम ये हमारा इंतकाम था ।

वो मोहब्बत के दिवानें के जोश थे,
हम हुस्न के मंजर में मदहोश थे,
तेरी यादों को जिन्दगी बना ली,
दिवानगी में उड़ गये हमारे होश थे ।

मोहब्बत को दिल का जोश बना लेगें ,
दिल में इश्क की ज्योति जला लेगें ,
वो दीन दुखी जो है बिन आशियाने के ,
उन अन्जानों को भी गले लगा लेगें ।

डाॅ• राहुल शुक्ल साहिल

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार