♢ योग का जीवन में महत्व ♢
जीवन की कठिन दिनचर्या,
रोजगार में व्यस्त जन जन,
जुड़ें अतिरिक्त प्रयोग जो दें,
जीवन लाभ कहलायें योग ।
तन को रखें स्वस्थ,
करें आसन प्राणयोग,
मन को बनायें स्वच्छ,
सीखें ध्यान योग ।
सनातन हमें सिखाता,
तन मन धन से करें,
मनोयोग हो सबका,
कौशल है कर्मयोग ।
साहित्य ज्ञान विज्ञान का,
गुण विशेष है इन्सान का,
योग सुयोग बनाता है,
मन आत्मा से जीवन का।
डाॅ• राहुल शुक्ल साहिल
कुल उच्चारण स्थान ~ ८ (आठ) हैं ~ १. कण्ठ~ गले पर सामने की ओर उभरा हुआ भाग (मणि) २. तालु~ जीभ के ठीक ऊपर वाला गहरा भाग ३. मूर्धा~ तालु के ऊपरी भाग से लेकर ऊपर के दाँतों तक ४. दन्त~ ये जानते ही ...
Comments
Post a Comment