फाल्गुन

फागुन में खिलने लगे,
देखो आज पलाश,
मन मादक सा हो गया ,
क्या क्या करता आस।।

मौसम के बदलाव का ,
चढ़ा अनोखा रंग ,
हुई बावरी नेह में,
तुम भी करते तंग ।। 

अधर तुम्हारी याद में ,
मौन हुए हैं आज,
बैरी फागुन हो रहा ,
छेड़ो दिल का साज ।। 

पीली सरसों सी हुई ,
जाने क्यों मनुहार,
छुई मुई सी लाज से,
होती ज्यों कचनार ।।

यौवन आकर लगाता ,
मन के अंदर आग ।
तुम जब बैठे दूर हो ,
क्या होली क्या फाग ।। 

डॉ• अरुण श्रीवास्तव "अर्णव"

🌷🌷🌷सुप्रभात🌷🌷🌷

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार