वफा न करना, वफा न करना, वफा न करना
उस बेखबर से वफा न करना
जान न पाती दिल की लगी को
मचलते मन को
मेरी पसन्द को
उस बेखबर से वफा न करना
कमसिन हसीना आँखें शराबी
दिल की लगी में होती खराबी
तड़पते मन को
चमकते तन को
उस बेखबर से वफा न करना
वफा न करना, वफा न करना, वफा न करना।
नजरें मिलाने को दिल चाहता है
मैं भी प्यार करूं मेरा दिल चाहता है
मिल जाय इक प्यारी सी,
जिसके ख्वाबों में खो जाएँ
आसमान की कोई परी से
नजरें मिलाने को दिल चाहता है
मीठी सी मुस्कान हो
जिसकी बातों में खो जाएँ
फूलों सी सुन्दर आँखों से
नजरें मिलाने को दिल चाहता है।
साहिल
कुल उच्चारण स्थान ~ ८ (आठ) हैं ~ १. कण्ठ~ गले पर सामने की ओर उभरा हुआ भाग (मणि) २. तालु~ जीभ के ठीक ऊपर वाला गहरा भाग ३. मूर्धा~ तालु के ऊपरी भाग से लेकर ऊपर के दाँतों तक ४. दन्त~ ये जानते ही ...
Comments
Post a Comment