वफा न करना

वफा न करना, वफा न करना, वफा न करना उस बेखबर से वफा न करना जान न पाती दिल की लगी को मचलते मन को मेरी पसन्द को उस बेखबर से वफा न करना कमसिन हसीना आँखें शराबी दिल की लगी में होती खराबी तड़पते मन को चमकते तन को उस बेखबर से वफा न करना वफा न करना, वफा न करना, वफा न करना। नजरें मिलाने को दिल चाहता है मैं भी प्यार करूं मेरा दिल चाहता है मिल जाय इक प्यारी सी, जिसके ख्वाबों में खो जाएँ आसमान की कोई परी से नजरें मिलाने को दिल चाहता है मीठी सी मुस्कान हो जिसकी बातों में खो जाएँ फूलों सी सुन्दर आँखों से नजरें मिलाने को दिल चाहता है। साहिल

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार