Skip to main content

सर्वनाम के प्रकार

पहला प्रकार~

१. पुरुषवाचक सर्वनाम ~ व्यक्ति वा व्यक्ति समूह के लिए प्रयुक्त सर्वनाम 😊

पुरुष = व्यक्ति

व्यक्ति के तीन रूप है ~ १. कर्त्ता २. वक्ता ३. श्रोता

अत: पुरुषवाचक के भी ३ (तीन) प्रकार ~
१. प्रथमपुरुष (स्वयं)
२. मध्यमपुरुष (पर)
३. उत्तमपुरुष (परोक्ष)

🙏 पुरुष यानि व्यक्ति तीन प्रकार के हैं ~
१. प्रथमपुरुष\उत्तमपुरुष (स्वयं) ~ मैं

२. मध्यमपुरुष (पर) ~ तू

३. अन्यपुरुष (परोक्ष) ~ वह

प्रथमपुरुष\उत्तमपुरुष ~ मैं तथा मैं (स्वयं) की उपस्थिति देने वाले सर्वनाम , जैसे ~ हम, हम दोनों, हम सब, हमें, हमारा, हमको, हमसे इत्यादि |

२. मध्यमपुरुष ~ तू, तुम, तुम्हें, तुझे, तुम दोनों, तुम सब, तुमको, तुम्हारा इत्यादि (विकल्प से "आप" भी)

३. अन्यपुरुष ~ वह, वे, वे दोनों, उन्हें, उसे,
उनको इत्यादि (विकल्प से "आप" भी)

   🙏जय-जय🙏

       "सर्वनाम के प्रकार"

सर्वनाम के ६ (छह) प्रकार ~
१. पुरुषवाचक
२. निजवाचक
३. निश्चयवाचक
४. अनिश्चयवाचक
५. सम्बन्धवाचक
६. प्रश्नवाचक

१. व्यक्तिवाचक /पुरुषवाचक
*पहला प्रकार~*
~ व्यक्ति वा व्यक्ति समूह के लिए प्रयुक्त सर्वनाम 😊

पुरुष = व्यक्ति

व्यक्ति के तीन रूप है ~ १. कर्त्ता  २. वक्ता  ३. श्रोता

अत: पुरुषवाचक के भी ३ (तीन) प्रकार ~
१. प्रथमपुरुष (स्वयं)
२. मध्यमपुरुष (पर)
३. उत्तमपुरुष (परोक्ष)

🙏 पुरुष यानि व्यक्ति तीन प्रकार के हैं ~
१. प्रथमपुरुष\उत्तमपुरुष (स्वयं) ~ मैं

२.
मध्यमपुरुष (पर) ~ तू

३.
अन्यपुरुष (परोक्ष) ~ वह

प्रथमपुरुष\उत्तमपुरुष ~ मैं तथा मैं (स्वयं) की उपस्थिति देने वाले सर्वनाम , जैसे ~ हम, हम दोनों, हम सब, हमें, हमारा, हमको, हमसे इत्यादि |

२. मध्यमपुरुष ~ तू, तुम, तुम्हें, तुझे, तुम दोनों, तुम सब, तुमको, तुम्हारा इत्यादि (विकल्प से "आप" भी)

३. अन्यपुरुष ~ वह, वे, वे दोनों, उन्हें, उसे,
उनको इत्यादि (विकल्प से "आप" भी)

२. निश्चयवाचक (संज्ञा से निकटता या दूरी के लिए प्रयोग होता है) -
यह (पास के लिए), वह (दूर के लिए) व इनसे बने अन्य, जैसे ~ इसे, उसे, इसने, उसने, इन्हें, उन्हें इत्यादि|

३. अनिश्चयवाचक सर्वनाम ~ संज्ञा की अनिश्चतता का बोध कराए ; मुख्य सर्वनाम हैं ~ कोई, कुछ तथा इनसे बनने वाले अन्य, जैसे- किसी, कहीं इत्यादि|

४. संबंधवाचक ~ जो सर्वनाम वाक्य में किसी दूसरे संज्ञा\सर्वनाम से संबंध स्थापित करता हो ; मुख्य है~ जो, सो तथा इनसे बनने वाले अन्य , जैसे- जिसने, जिन्होंने, जिनमें, जिन पर, जिनको, जिससे इत्यादि|

५. प्रश्नवाचक सर्वनाम ~ जिनसे किसी प्रश्न के होने का बोध हो ; मुख्य है ~ कौन, क्या व इनसे बने अन्य , जैसे-कब, क्यों, कहाँ , कैसे, कितने, किसको, किसे इत्यादि (सभी *ककार* यानि कि प्रश्न सूचक शब्द) |

६. निजवाचक सर्वनाम ~ जो स्वयं के लिए ही प्रयोग हो; मुख्य है "आप" व इसके समकक्ष 'निज, स्वयं, स्वत: , खुद इत्यादि |

🙏 जय-जय🙏

Comments

Popular posts from this blog

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

कुल उच्चारण स्थान ~ ८ (आठ) हैं ~ १. कण्ठ~ गले पर सामने की ओर उभरा हुआ भाग (मणि)  २. तालु~ जीभ के ठीक ऊपर वाला गहरा भाग ३. मूर्धा~ तालु के ऊपरी भाग से लेकर ऊपर के दाँतों तक ४. दन्त~ ये जानते ही ...

वर्णमाला

[18/04 1:52 PM] Rahul Shukla: [20/03 23:13] अंजलि शीलू: स्वर का नवा व अंतिम भेद १. *संवृत्त* - मुँह का कम खुलना। उदाहरण -   इ, ई, उ, ऊ, ऋ २. *अर्ध संवृत*- कम मुँह खुलने पर निकलने वाले स्वर। उदाहरण - ए, ओ ३. *विवृत्त* - मुँह गुफा जैस...

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द व्युत्पत्ति का अर्थ है ~ विशेष प्रयास व प्रयोजन द्वारा शब्द को जन्म देना| यह दो प्रकार से होता है~ १. अतर्क के शब्द (जिनकी बनावट व अर्थ धारण का कारण ...