Skip to main content

भगत साधना दोहे

[10/10, 06:11] ‪+91 72510 69105‬:
नमन करूँ माँ शारदे ।
भरो ज्ञान के पुंज ।
भोर आगमन हो गया ।
अब दर्शन दो जगदम्ब ।।

भोर भई माँ खोलो अँखिया ।
दयादृष्टि हम पर कीजै।
भक्त खड़े हैं तेरे द्वारे ।
अब तो दरश दिखा दीजै ।

शुभ प्रभात की बेला आयी ।
पंछी के सुर दिए सुनाई ।
करें स्वागतम जगत ने मिलकर।
शारदे माँ की वंदना गाई ।
जागो जागो है जग जननी ।
वीणा वादिनी सरस्वती ।
मंगलमय मंगल रूप में आओ
अब तो दया दिखा दीजै ।

जब जब मेरी चले लेखनी ।
माँ तेरा गुणगान करूँ।
श्रद्धा भक्ति और विनय संग ।
पूर्ण तेरी महिमा लिखूं ।
सोम,सरस्,के भगत माँ ।
निर्मल सिद्धि नमन करूँ ।
मन मन्दिर में बसों भवानी ।
करके दया अपना लीजै। 

दूध दधि स्नान करो माँ ।
केशर चंद तिलक धरके ।
स्वर्ण मुकुट संग लाल भाल पे ।
स्वेत वस्त्र धारण करके ।
बैठि हंस पर शंख चक्र और ।
ले वीणा दर्शन दीजै ।।
भक्त खड़े हैं तेरे द्वारे ।
अब तो दरश दिखा दीजै ।

भावना शर्मा भक्तिराज बृजवासी
🙏🌹🙏🙏💐💐💐🌹🙏🙏🙏🙏🌹🙏🙏🌹🙏
[10/10, 21:46] कौशल पाण्डेय आस: मास्टर मालिक कक्ष का,दीखे कक्षा बीच।
दास आस तो तो द्वार पे,बैठा आँखें मीच।।
[10/10, 21:49] भगत गुरु: 👌😊 पर,

द्वार खड़ा मालिक प्रथम, बिन हिलता नहि पान |
भीतर    का    बैठा    रहे, बाँधे    हुये     मचान ;
बड़ा   तो     बाहर   भैया, लगाता  पार  है  नैया ||😃😃😃
©भगत

नमन है आपको 🙏

🙏 जय-जय
[10/10, 22:04] भगत गुरु: 😊🙏  परन्तु,

पूछ जगत  में  सब  रहो, ज्ञान मिलेगा खास |
सरस सरल साहिल बड़ा, संग  बड़ा है आस ;
और  भी  ऊपर  सारे, सबन के भगत सहारे ||😃
©भगत

🙏 जय-जय
[10/10, 22:18] भगत गुरु: 🙏
लघुता से राघव मिले, गुरुता  से अज्ञान |
सो चातुर लघुता चहे, मूढ़ चहे गुरु मान ;
मर्म की बात है जानो, तत्त्व क्या है पहचानो ||
©भगत

🙏 जय-जय
[10/10, 22:22] भगत गुरु: जब-जब भी नैनन खुले, माया वश तब होय |
अरु जब मिलते जान लो, पार लोक ही सोय ;
समझ कर नैन उघारो, बिगड़ता काज सँभारो ||
©भगत
[10/10, 22:33] भगत गुरु: 😊🙏

निज को तज पर को गहो, मिले सभी गुण खान |
कृपा कोर  हरिअहि  मिले, पाथर   पावन   जान ;
कपीश्वर   के  क्या   कहने, राम धुन  गहने पहने ||
©भगत
[10/10, 22:50] भगत गुरु: 😊 एक को न छोड़ूँ भैया , क्योंकि ~👇

गुरु पद पर थापित किये, किये पलायन आप |
सोच रहो  कितना हुआ, भगत हृदय परिताप ;
उपस्थित अब सब रहना, यही अब कथ है कहना ||🙏
©भगत
[10/11, 06:00] ‪+91 72510 69105‬: 🙏शुभ प्रभात🙏
🙏मंगलाचरण🙏

जागिये जग जीवन ज्योति विधायक ।

श्री शारदे परम् दयामय ।
अखिल विश्व सुखदायक ।
मोहनिशा की तामस तन्द्रा ।
बीत गयी सुखदायक ।

तुम्हरी दिव्य ज्योति चहुं फेरे ।
फैली मंगलदायक ।
चन्द्र, सूर्य,उडगन सब तारे ।
हैं श्री चरणन कहँ पायक ।
रवि शत कोटि दिव्य तब आभा ।
भूषित छवि सब लायक ।
शेष महेश शुक सनकादिक ।
हैं तुम्हरे गुण गायक ।
सत्य,सरलता,प्रेम रूप माँ ।
सब घट की शुभ दायक ।
तुम अनंद भव भीति विभंजन ।
अखिल विश्व अधिनायक ।
निज चरनाश्रित भक्त वृन्द के।
सब संकल्प विधायक
भक्ति भावना हृदय लाडिली ।
बृजवासी शुभदायक

🙏जय माँ भगवती🙏

भावना शर्मा भक्तिराज बृजवासी
[10/11, 08:46] ‪+91 72510 69105‬: 🙏वंदना🙏

राधा कहो कहो बाधा
विनाशिनी हैं वही ।
श्यामा रटो श्यामा रटो ।
पाप प्रनाशिनी है वही ।।
श्री भानुजा पद कंज  की ।
आराधना सुखदायिनी।
सर्व वांछा कल्प तरु ।
भुवि भुक्ति मुक्ति प्रदायिनी ।

श्री चरण युग सेव्य हैं।
ब्रह्मादि सुरवर वृन्द से ।
लालित् रहें श्री लाडिली ।
बृज गोप गोपी वृन्द से  ।
श्री नाम लीला धाम में ।
माधुर्य का आवास है ।
मधुर मोहन अंग वेष्टित ।
केलि हास विलास है ।।

कीरति  कुमारी कीर्ति तब ।
शुक शेष भी नही गया सके ।
अनुपम अनादि चरित्र का ।
वर्णन कहाँ कवि कर सके।।
सुख कंद जिसके संग से ।
सुख स्नेह से परितृप्त हो ।
सुंदर सलोना स्याम वह ।
जिसके विना अतृप्त हो ।

श्री कृष्ण चंद्र की चारु ज्योत्स्ना ।
श्री कृष्ण घन नव दामिनी ।
श्री कृष्ण विग्रह की सुशोभा ।
श्री कृष्ण अंक विलासिनी ।
श्री कृष्ण वश में है तुम्हारे 
तुम कृष्ण की वश गामिनी ।
श्री कृष्ण तुम में कृष्ण में तुम ।
रहती नित्य विहारिणी ।।

🙏जय जय राधामाधव 🙏


भावना शर्मा भक्तिराज बृजवासी ।

अभी अधूरी वंदना लिख पाई हूँ आज गुरुदेव ओर माँ शारदे की कृपा से जल्द ही पूर्ण करने का प्रयास करूँगी ।।🙏🙏🙏🙏🙏

Comments

Popular posts from this blog

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

कुल उच्चारण स्थान ~ ८ (आठ) हैं ~ १. कण्ठ~ गले पर सामने की ओर उभरा हुआ भाग (मणि)  २. तालु~ जीभ के ठीक ऊपर वाला गहरा भाग ३. मूर्धा~ तालु के ऊपरी भाग से लेकर ऊपर के दाँतों तक ४. दन्त~ ये जानते ही है ५. ओष्ठ~ ये जानते ही हैं   ६. कंठतालु~ कंठ व तालु एक साथ ७. कंठौष्ठ~ कंठ व ओष्ठ ८. दन्तौष्ठ ~ दाँत व ओष्ठ अब क्रमश: ~ १. कंठ ~ अ-आ, क वर्ग (क, ख, ग, घ, ङ), अ: (विसर्ग) , ह = कुल ९ (नौ) वर्ण कंठ से बोले जाते हैं | २. तालु ~ इ-ई, च वर्ग (च, छ, ज, झ, ञ) य, श = ९ (नौ) वर्ण ३. मूर्धा ~ ऋ, ट वर्ग (ट, ठ, ड, ढ, ण), र , ष =८ (आठ) वर्ण ४. दन्त ~ त वर्ग (त, थ, द, ध, न) ल, स = ७ (सात) वर्ण ५. ओष्ठ ~ उ-ऊ, प वर्ग (प, फ, ब, भ, म)  =७ (सात) वर्ण ६. कंठतालु ~ ए-ऐ = २ (दो) वर्ण ७. कंठौष्ठ ~ ओ-औ = २ (दो) वर्ण ८. दंतौष्ठ ~ व = १ (एक) वर्ण इस प्रकार ये (४५) पैंतालीस वर्ण हुए ~ कंठ -९+ तालु-९+मूर्धा-८, दन्त-७+ओष्ठ-७+ कंठतालु-२+कंठौष्ठ-२+दंतौष्ठ-१= ४५ (पैंतालीस) और सभी वर्गों (क, च, ट, त, प की लाईन) के पंचम वर्ण तो ऊपर की गणना में आ गए और *ये ही पंचम हल् (आधे) होने पर👇* नासिका\अनुस्वार वर्ण ~

वर्णमाला

[18/04 1:52 PM] Rahul Shukla: [20/03 23:13] अंजलि शीलू: स्वर का नवा व अंतिम भेद १. *संवृत्त* - मुँह का कम खुलना। उदाहरण -   इ, ई, उ, ऊ, ऋ २. *अर्ध संवृत*- कम मुँह खुलने पर निकलने वाले स्वर। उदाहरण - ए, ओ ३. *विवृत्त* - मुँह गुफा जैसा खुले। उदाहरण  - *आ* ४. *अर्ध विवृत्त* - मुँह गोलाकार से कुछ कम खुले। उदाहरण - अ, ऐ,औ     🙏🏻 जय जय 🙏🏻 [20/03 23:13] अंजलि शीलू: *वर्ण माला कुल वर्ण = 52* *स्वर = 13* अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अब *व्यंजन = 37*         *मूल व्यंजन = 33* *(1) वर्गीय या स्पर्श वर्ण व्यंजन -*    क ख ग घ ङ    च छ ज झ ञ    ट ठ ड ढ ण    त थ द ध न    प फ ब भ म      *25* *(2) अन्तस्थ व्यंजन-*      य, र,  ल,  व  =  4 *(3) ऊष्म व्यंजन-*      श, ष, स, ह =  4   *(4) संयुक्त व्यंजन-*         क्ष, त्र, ज्ञ, श्र = 4 कुल व्यंजन  = 37    *(5) उक्षिप्त/ ताड़नजात-*         ड़,  ढ़         13 + 25+ 4 + 4 + 4 + 2 = 52 कुल [20/03 23:14] अंजलि शीलू: कल की कक्षा में जो पढ़ा - प्रश्न - भाषा क्या है? उत्तर -भाषा एक माध्यम है | प्रश्न -भाषा किसका

तत्सम शब्द

उत्पत्ति\ जन्म के आधार पर शब्द  चार  प्रकार के हैं ~ १. तत्सम २. तद्भव ३. देशज ४. विदेशज [1] तत्सम-शब्द परिभाषा ~ किसी भाषा की मूल भाषा के ऐसे शब्द जो उस भाषा में प्रचलित हैं, तत्सम है | यानि कि  हिन्दी की मूल भाषा - संस्कृत तो संस्कृत के ऐसे शब्द जो उसी रूप में हिन्दी में (हिन्दी की परंपरा पर) प्रचलित हैं, तत्सम हुए | जैसे ~ पाग, कपोत, पीत, नव, पर्ण, कृष्ण... इत्यादि| 👇पहचान ~ (1) नियम ~ एक जिन शब्दों में किसी संयुक्त वर्ण (संयुक्ताक्षर) का प्रयोग हो, वह शब्द सामान्यत: तत्सम होता है | वर्णमाला में भले ही मानक रूप से ४ संयुक्ताक्षर (क्ष, त्र, ज्ञ, श्र) हैं, परन्तु और भी संयु्क्ताक्षर(संयुक्त वर्ण)बनते हैं ~ द्ध, द्व, ह्न, ह्म, त्त, क्त....इत्यादि | जैसे ~ कक्षा, त्रय, ज्ञात, विज्ञान, चिह्न, हृदय, अद्भुत, ह्रास, मुक्तक, त्रिशूल, क्षत्रिय, अक्षत, जावित्री, श्रुति, यज्ञ, श्रवण, इत्यादि | (2) नियम दो ~👇 जिन शब्दों में किसी अर्घाक्षर (आधा वर्ण, किन्तु एक जगह पर एक ही वर्ण हो आधा) का प्रयोग हो, वे शब्द सामान्यत: तत्सम होते हैं | जैसे ~ तत्सम, वत्स, ज्योत, न्याय, व्य