मोटू पतलू की जोड़ी

🙏 अकिंचन का प्रयास भी आशीर्वाद चाहता है जी😊🙏

हास्य~
😃😃😃

मोटू  पतलू  से  कहे, तू  है  चूसा आम |
रस तो बाकी है नहीं, प्राण जापते राम ||😃

नहले पर दहला रखा, पतलू ने तत्काल |
बोरे जैसे तुम लगो, हवा भरी ज्यूँ खाल ||😃

मोटू फिर कहने लगा, तू कागज़ का फूल |
खुशबू तो आती नहीं, उड़ता   जैसे   धूल ||😃

पतलू फिर गुस्सा हुआ, बोला मोटे ढोल |
कहाँ पैर सिर है कहाँ, टोटल गोल मटोल ||😃

पतलू तो फड़-फड़ करे, मोटू गौबर ढेर |
दोनों   में   नाहक  हुआ, बैठे  ठाले  बैर ||😃😃😃

🍀🍀🍀🍀🍀
©भगत

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार