प्यार के बोल मचले


देखकर तुझको  धड़का यूँ दिल,
मन की हलचल तेरे नाम कर दी।

आँखों से उसने  इशारे क्या किये,
हमने दिल की धड़कन तेरे नाम कर दी।

मोहब्बत में तेरी कुछ याद न रहा,
मन की मचलन भी तेरे नाम कर दी।

इशारे हमें समझ आने लगें,
जब  दिल की दस्तक ने,
जस्बातें सौगात लिख दी।

आखिरी सासों का इन्तजार न करेगें।
राह में जो भी आये उससे प्यार करेगें।

खेत खेत पर  टहले,
हरी घांस पर मचले,
नदिया तीरे बच के,
मोर नाचता सज के,

जाने कैसे बचता,
जहाँ भी जाँऊ,
खनखत छनछन,
पैजनी की खनखन।

*लहरों की आवाजें अब,*
*मुझको लगती है खनखन।*

मधुर मिलन की चाव में,
चलो  रे अपने  गाँव  में,
उस पीपल की छाँव में,
पायल उसके पाँव में।
  
✍ डाॅ• राहुल शुक्ल साहिल

🌹💐🙏🏻🌹💐🙏🏻
तुमसे ही  बात  करूँ,
तुम्हारी ही बात करूँ,
तुम्हारे सिवा कुछ न याद करूँ,
तुम बस जाओ मेरी साँसों में,
तुम्हें ही चाहूँ, तुम्हें ही प्यार करूँ।

  🙏🏻🌹 साहिल 🌹🙏🏻

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार