नेह के फूल की सौगात है खुशबू,
प्रीत में यादों की बात है खुशबू,
आ गया सवेरा बीत गई रात है,
प्रेम के सुख की बरसात है खुशबू।
साहिल
दिल में छुपे दर्द को दिखाती है रश्मि,
पलकों की सुन्दरता को बढ़ाती है रश्मि।
भींग जाती हैं पलकें जब रुदन से,
खुशियों की किरण सदा लाती है रश्मि।।
🏻 साहिल
Comments
Post a Comment