वेद मंत्र पद्यानुवाद

ओ३म् नमस्ते ओ३म्

विनय

चित्र इच्छिशोस्तरुणस्य लक्ष्यों न तो
मातरावन्वेति धातवे।
अनूधा यदजीजनधा चिदा ववक्षत्सद्यो
महिदूत्यां३ चरन्। साम-१/१/२/२/२

पद्यानुवाद

यदि रहना खुशहाल।
करना जीवन की पड़ताल।।
जब घर में शिशु काआना हो
शिशु शिक्षण की विधि नाना हो
व्यर्थ न जाने देना जीवन
का यह स्वर्णिम काल।करना-------
जब तरुणाई रूप दिखाए
भव तरने की रीति सिखाए
जीवन रणमें मिले सफलता
दीजे असिऔर ढाल।करना----------
पालन पोषण की क्षमता हो
उदर किसी का भर सकता हो
माता और पिता की करने
वाला हो प्रतिपाल।करना-------------
द्वार सभी के लिए खोलना
सत्पात्रो का उर टटोलना
निज अनुभव की निधियां सारी
तू हंस कर दे डाल।करना------------
वेद ज्ञान घर-घर पहुंचाना
ऐसा व्रत  साथी अपनाना
तेज ओज से चमक उठेगा
निर्मल तेरा भाल।करना------ -----------

जागेश्वर प्रसाद''निर्मल''

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार