आह्वान

🌷🌹🙏🏻🌷🌹🌹🙏🏻🌷
              आह्वान

आह्लादित करने आया हूँ,
आह्वान  गीत सुनाता हूँ,
गहन नींद से नवयुवा को,
आज  जगाने आया हूँ।  

रोती हुई वसुंधरा की,
पीर सुनाने आया हूँ,
रोती हुई नैतिकता का,
धीर बताने आया हूँ। 

कवियों के स्वागत में,
आह्वान गीत बनाता हूँ,
सकल लेख हो हितकर,
मधुर संगीत सुनाता हूँ। 

नारी के सदा मान की
रीत बनाने आया हूँ,
वृद्धों के सदा मान की
जगरीत बनाने आया हूँ। 

  डाॅ• राहुल शुक्ल साहिल 

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार