अपराजिता

   अपराजिता

सोचने वाले सोच रहे हैं,
हमको जीत न पाएँगे,
जिनको जन्म दिया है हमने,
हमें मिटा न पाएँगें|

सतत सकल परिश्रम से,
परिवार को रोटी मिलती है,
हर नारी निज जीवन में
सारे कष्टों को सहती है|

माता का दूध पिया हमने,
फिर क्यूँ अबला कहते हो,
नही पराजित होती वो,
अपराजिता कहलाती है|

ममता समता स्नेह प्रेम से,
पुरुषों का पालन करती है,
पुत्र पति या पिता पुरुष की
जग मान प्रतिष्ठा रखती है|

© डॉ० राहुल शुक्ल साहिल

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार