Skip to main content

आ० डॉ० सर्वेशानन्द सर्वेश जी की त्वरित अद्वितीय समीक्षा

जनचेतना साहित्यिक सांस्कृतिक समिति पंजी० २२६ बीसलपुर पीलीभीत उ० प्र० का आनलाइन आभासी पटल _"जय जय हिन्दी"_ 

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
         🌱 समीक्षा 🌱
   दिनांकः१८-०८-२०१८~
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
दो शब्द "भोर अभिनन्दनः" के साथ ही पटल के दरवाजे पर दस्तक हुई और पटल पर आज के दिन की औपचारिक शुरूआत हुयी । " भोर होत ही याद दिलावें आज है क्या क्या करना..."....बस इसी भाव और निष्ठा को हमेशा की भाँति मन में संजोये आ० सुशीला धस्माना 'मुस्कान' दीदी ने दैनिक कार्यक्रम को पटल पर रखा और सभी को आज के विषय आदि के बारे जानकारी प्रस्तुत की । इस माध्यम से मौन रूप ही सबको सृजन हेतु आमंत्रित किया। प्रातः कालीन बेला में आ० भावना प्रवीन सिंह जी ने सस्वर मधुर वाणी वन्दना करके सबकी मंगल कामना की और सभी के कल्याण हेतु माँ को पुकारा । कृष्ण के भक्ति में डूबे हुये दोहों का संकलन लेकर आ० इन्दू शर्मा शचि जी ने पलट पर उपस्थिति दी और पूरे परे पटल को कान्हा की भक्ति में सराबोर कर दिया । मित्र सुदामा का अधीर होकर कृष्ण दर्शन की व्याकुलता को सन्दर्भित करती अत्यंत सुन्दर रचना पटल पर सजीवता छोड़ गई । आ० शचि जी मनमोहन भगवान श्रीकृष्ण पर निरन्तर भक्तिमय सृजन के लिए जानी जाती हैं ।

धीरे धीरे भगवान भास्कर की गतिशीलता के संग संग समय बढने लगा और इन्तजार होने लगा कि कौन कौन से कलमवीर  आज के विषय' "साजन" पर अपनी अपनी कलम की अँगडाई को साथ देते हुये सृजन करके पटल से जोड़ जाते हैं और अपनी छवि छोड़ जाते हैं। सूरज की किरणें आसमान के मध्य से विश्व पटल पर पड़ने लगीं पर जय जय हिंदी पटल पर एक भी बिषय सम्बन्धित रचना का आगमन नहीं । लोग कहाँ खो गये ?  तभी पटल पर एक रचना प्रकट होती हुयी और अचानक ही मन में कुछ भाव आये---

पटल है सूना,  दिन ना बीते, हो जाये  ना  रैना ।
राख पटल की लाज गीत एक लेकर आई नैना ।।

समय की धार में विषय पर पहली रचना का प्रवाह लेकर उपस्थित हुयीं आ० गगन उपाध्याय "नैना" जी जिन्होंने अपने गीत  में सखी को माध्यम के रूप प्रस्तुत किया  जिससे जिज्ञासा युक्त तमाम प्रश्न उत्तर करते हुये वियोग का अति सुन्दर प्रस्तुतीकरण दी । इनकी रचना ने पटल की शान्त लहरों में पत्थर मारने का भी काम किया जिससे कुछ लोगों की निद्रा टूटी और आँखों को मसलते हुये अपने वाट्सअप के गलियारे में ताका । फिर हुयी गतिविधियों को मेरी कलम ने शब्दों के समूह इस प्रकार संयोजित किया है---

पूछ लियो अब प्रखर भी कौन विषय  है आज ।
ना देखे  वो  सूचना  करत रह्यों  कुछ  काज ।।
नमन जैन फिर त्वरित ही विषय दियो बतलाय ।
जय जय  वन्देमातरम  कविता दियो   बनाय ।।
पटल रखीं  फिर  सूचना,  तब दीदी मुस्कान ।
बतला  दीं  सबको  विषय,  पूरा विधि विधान ।।

इस हलचल के बाद पटल की गतिविधियों में तेजी का समावेश पाया गया । फिर क्या था , आ० सन्तोष कुमार 'प्रीत' जी ने अपने चिर परिचित अन्दाज में कुण्डलिया विधा में रचना को पटल पर रखा । साजन सजनी को एक दूसरे का पूरक बताते हुये श्रृंगार रस को संचारित करती हुयी ये रचना वियोग को भी समाहित कर कम पंक्तियों में भी भावों से ओतप्रोत दिखी । प्रातः श्रीकृष्ण वन्दना के साथ अपनी उपस्थिति को दर्ज कर चुकीं आ० इन्दू शर्मा 'शचि' जी ने फिर से पटल को जीवन्त करते हुये नारी के समर्पण, स्नेह, विश्वास, अपनत्व, स्वाभिमान को प्रदर्शित करती बेहतरीन रचना को रखा और अपने बहुआयामी रचनात्मकता का उदाहरण प्रस्तुत किया । "कुछ शब्द लिखा पर सार लिखा, ये प्रतिभा ले परमार लिखा " ..इन्हीं भावों से सन्दर्भ रखते हुये अनुज नितेन्द्र सिंह परमार "भारत" ने विषय पर दो पंक्तियाँ रचकर पटल को गुदगुदाया । गीतों, छन्दों, गज़लों आदि में सिद्धि एवं प्रसिद्धि को प्राप्त कर चुके आ० सिद्धनाथ शर्मा "सिद्ध" जी ने अतीव सुन्दर गीतिका में वियोग को समाहित करने में परिवारिक परिस्थितियों के चुभन, टीस, दुख आदि के साथ साथ हँसी-ठिठोली, महक, प्यार आदि को सुन्दर रूप में समाहित किया । आ० प्रखर द्विवेदी जी ने दो पंक्तियाँ जय जय हिंदी परिवार को समर्पित करते हुए बहुत ही लाजवाब कुण्डलिया को पटल पर रखा और साजन को सजनी के लिये ईश्वर रूप की मान्यता की भीनी भीनी सुगंध को महकाने में सफल रहे ।  रचनाओं के प्रवाह की गतिमय बेला में आ० विवेक दूबे "निश्चल" जी ने "एक कविता" शीर्षक से पटल पर उपस्थिति देने कुछ देर बाद ही पहली रचना को विलुप्त करते हुए नयी रचना के साथ प्रकट हुये । भावों का सुन्दर संयोजन का अच्छा प्रयत्न दिखाई दिया। बस टंकण सम्बंधित कुछ त्रुटियों पर ध्यान देना  है । समयावधि में एक और रचना प्राप्त हुयी आ० शिवानन्द बंजारा जी के सृजन रूप में ! बहुत ही सुन्दर भावों को लिये ये गीत ये अलग छाप छोड़ गया।

समय समय पर अपनी टिप्पणियों से तात्कालिक समीक्षा, प्रोत्साहन, उत्साहवर्धन एवं जीवन्तता को सिंचित करने वालों की श्रृंखला में  आ० नैना जी, आ० नमन जैन , आ० वन्देमातरम (नाम नहीं लिखा है आपने ) और आ० डॉ. राहुल शुक्ल "साहिल" जी रहे । विषेश रूप से आ० नैना जी ने त्वरित टिप्पणियों से पटल को जीवन्त करने में सफल रही।

मैंने अल्प समय में अपनी शब्द सीमा के अन्दर यथा सम्भव टिप्पणी करके समीक्षा करने की कोशिश की है।  त्रुटियाँ या निजी विचारों का समावेश संभावित है । किसी भी परिस्थिति में पूर्व से ही सभी आ० विद्वत जन से क्षमा की अपेक्षा रखता हूँ।
जय जय

       🌱 डॉ. सर्वेशानन्द "सर्वेश" 🌱

Comments

Popular posts from this blog

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

कुल उच्चारण स्थान ~ ८ (आठ) हैं ~ १. कण्ठ~ गले पर सामने की ओर उभरा हुआ भाग (मणि)  २. तालु~ जीभ के ठीक ऊपर वाला गहरा भाग ३. मूर्धा~ तालु के ऊपरी भाग से लेकर ऊपर के दाँतों तक ४. दन्त~ ये जानते ही है ५. ओष्ठ~ ये जानते ही हैं   ६. कंठतालु~ कंठ व तालु एक साथ ७. कंठौष्ठ~ कंठ व ओष्ठ ८. दन्तौष्ठ ~ दाँत व ओष्ठ अब क्रमश: ~ १. कंठ ~ अ-आ, क वर्ग (क, ख, ग, घ, ङ), अ: (विसर्ग) , ह = कुल ९ (नौ) वर्ण कंठ से बोले जाते हैं | २. तालु ~ इ-ई, च वर्ग (च, छ, ज, झ, ञ) य, श = ९ (नौ) वर्ण ३. मूर्धा ~ ऋ, ट वर्ग (ट, ठ, ड, ढ, ण), र , ष =८ (आठ) वर्ण ४. दन्त ~ त वर्ग (त, थ, द, ध, न) ल, स = ७ (सात) वर्ण ५. ओष्ठ ~ उ-ऊ, प वर्ग (प, फ, ब, भ, म)  =७ (सात) वर्ण ६. कंठतालु ~ ए-ऐ = २ (दो) वर्ण ७. कंठौष्ठ ~ ओ-औ = २ (दो) वर्ण ८. दंतौष्ठ ~ व = १ (एक) वर्ण इस प्रकार ये (४५) पैंतालीस वर्ण हुए ~ कंठ -९+ तालु-९+मूर्धा-८, दन्त-७+ओष्ठ-७+ कंठतालु-२+कंठौष्ठ-२+दंतौष्ठ-१= ४५ (पैंतालीस) और सभी वर्गों (क, च, ट, त, प की लाईन) के पंचम वर्ण तो ऊपर की गणना में आ गए और *ये ही पंचम हल् (आधे) होने पर👇* नासिका\अनुस्वार वर्ण ~

वर्णमाला

[18/04 1:52 PM] Rahul Shukla: [20/03 23:13] अंजलि शीलू: स्वर का नवा व अंतिम भेद १. *संवृत्त* - मुँह का कम खुलना। उदाहरण -   इ, ई, उ, ऊ, ऋ २. *अर्ध संवृत*- कम मुँह खुलने पर निकलने वाले स्वर। उदाहरण - ए, ओ ३. *विवृत्त* - मुँह गुफा जैसा खुले। उदाहरण  - *आ* ४. *अर्ध विवृत्त* - मुँह गोलाकार से कुछ कम खुले। उदाहरण - अ, ऐ,औ     🙏🏻 जय जय 🙏🏻 [20/03 23:13] अंजलि शीलू: *वर्ण माला कुल वर्ण = 52* *स्वर = 13* अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अब *व्यंजन = 37*         *मूल व्यंजन = 33* *(1) वर्गीय या स्पर्श वर्ण व्यंजन -*    क ख ग घ ङ    च छ ज झ ञ    ट ठ ड ढ ण    त थ द ध न    प फ ब भ म      *25* *(2) अन्तस्थ व्यंजन-*      य, र,  ल,  व  =  4 *(3) ऊष्म व्यंजन-*      श, ष, स, ह =  4   *(4) संयुक्त व्यंजन-*         क्ष, त्र, ज्ञ, श्र = 4 कुल व्यंजन  = 37    *(5) उक्षिप्त/ ताड़नजात-*         ड़,  ढ़         13 + 25+ 4 + 4 + 4 + 2 = 52 कुल [20/03 23:14] अंजलि शीलू: कल की कक्षा में जो पढ़ा - प्रश्न - भाषा क्या है? उत्तर -भाषा एक माध्यम है | प्रश्न -भाषा किसका

तत्सम शब्द

उत्पत्ति\ जन्म के आधार पर शब्द  चार  प्रकार के हैं ~ १. तत्सम २. तद्भव ३. देशज ४. विदेशज [1] तत्सम-शब्द परिभाषा ~ किसी भाषा की मूल भाषा के ऐसे शब्द जो उस भाषा में प्रचलित हैं, तत्सम है | यानि कि  हिन्दी की मूल भाषा - संस्कृत तो संस्कृत के ऐसे शब्द जो उसी रूप में हिन्दी में (हिन्दी की परंपरा पर) प्रचलित हैं, तत्सम हुए | जैसे ~ पाग, कपोत, पीत, नव, पर्ण, कृष्ण... इत्यादि| 👇पहचान ~ (1) नियम ~ एक जिन शब्दों में किसी संयुक्त वर्ण (संयुक्ताक्षर) का प्रयोग हो, वह शब्द सामान्यत: तत्सम होता है | वर्णमाला में भले ही मानक रूप से ४ संयुक्ताक्षर (क्ष, त्र, ज्ञ, श्र) हैं, परन्तु और भी संयु्क्ताक्षर(संयुक्त वर्ण)बनते हैं ~ द्ध, द्व, ह्न, ह्म, त्त, क्त....इत्यादि | जैसे ~ कक्षा, त्रय, ज्ञात, विज्ञान, चिह्न, हृदय, अद्भुत, ह्रास, मुक्तक, त्रिशूल, क्षत्रिय, अक्षत, जावित्री, श्रुति, यज्ञ, श्रवण, इत्यादि | (2) नियम दो ~👇 जिन शब्दों में किसी अर्घाक्षर (आधा वर्ण, किन्तु एक जगह पर एक ही वर्ण हो आधा) का प्रयोग हो, वे शब्द सामान्यत: तत्सम होते हैं | जैसे ~ तत्सम, वत्स, ज्योत, न्याय, व्य