अमर शहीद

   अमर शहीद
        गीत

अमर शहीदों की है कहानी !!००००
सुन लो सब जन मेरी जुबानी|००००

भगत सिंह थे वीर सेनानी,
राजगुरु सुख देव थे दानी,
आजादी  के सुत  परवाने,
भूल गए वो अपनी जवानी|
सुन लो सब जन मेरी जुबानी!!०००००

नेता जी की फौज थी भारी,
गाँधी जी की सीख थी प्यारी,
अंग्रेजों  से  हमके  बचाया,
भारत माँ की महिमा न्यारी|
सुन लो सब जन मेरी जुबानी!!०००००

तिलक लगा के लाल जी आए,
आजादी  का  बिगुल बजाए,
भारत माँ को जनम समर्पित,
नूतन युग का गीत  सुनाएँ|
अमर शहीदों की है कहानी !!०००००
सुन लो सब जन मेरी जुबानी!!०००००

© डॉ० राहुल शुक्ल 'साहिल'

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार