भूख

💐💐💐💐💐💐💐💐💐

    🌷🌷🙏 भूख 🙏🏻🌷🌷

बचपन में ही समझ गया था
सबसे जरूरी है भूख
पेट भरने को सब जतन
भूख के लिए ही हम
पढ़े, पढ़ाये और कमाये
पूरी करें परिवार की भूख
भूख से तड़पते गरीब
भूख के लिए लड़ते पशु
बच्चे का भूख में रोना
रोटी की कीमत का एहसास
पेट की भूख के लिए हम
दौड़ते है सारा दिन
कही भूख का कर्म है यारों
कहीं भूख का नाम नहीं
नही मिलती बहुतों को रोटी
बहुत खाते हैं भूख की गोली
पेट नहीं भरता गरीबों का
कुछ कम करतें हैं मोटा पेट
भूख न है बहुत सताया
कई जीव भूख से मरते हैं
कुछ खा खा के करते मधुमेह
बहुत कुपोषण है भारत में
कितना फेंका जाता भोज
शायद मेरी सोच गलत हो
भूख बढ़ाता प्यार है
भूख से भ्रष्टाचार है
भूख जगाती लालच है
भूख से ही जीव है
भूख के लिए परेशान है
भूख से ज्ञान है
भूख ही भाव है
भूख बनाती इंसान है
भूख से ही हैवान है
भूख न हो जीवन में
तो प्रेम नेह सभी में
भाव और सहकार हो
भूख न हो तो इस दुनिया में
सब जीव एक समान हो।

✍ डाॅ• राहुल शुक्ल साहिल 

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार