सम्मान


          सम्मान 

करें हम अपनी माता का सम्मान,
करें हम अपने पिता का सम्मान,
करें बड़ो का आदर सम्मान,
करें हम गुरुजनों का सम्मान। 

सीखें हम धरती माता से सम्मान,
सीखें हम आकाश पिता से सम्मान,
करे प्रकृति का आदर सम्मान,
सीखें हम देवों से सम्मान।

करें हम संस्कृति का सम्मान,
करें हम धर्म  का सम्मान,
हो सम्मान देश सम्प्रदाय का,
करें हम राष्ट्र का सम्मान।

करें हम महिला का सम्मान,
करें हम परिवार का सम्मान,
कर्म विचार हो चरित्र शुद्ध,
करें हम समाज का सम्मान।

करें हम परिश्रम का सम्मान,
करें हम श्रेष्ठ ज्ञानी का सम्मान,
हो लगन कर्मगत बनाये स्वाभिमान
करें हम जन जीवों का सम्मान। 

डाॅ• राहुल शुक्ल साहिल

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार