स्वागत गीत

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
          स्वागत गीत 

स्वागत वन्दनीया माता का,
स्वागत पिता की गाथा का,
स्वागत हो आज विनायक जी,
स्वागत हो जन्म विधाता का।

स्वागत हो अमर शहीदों का,
स्वागत भारत के वीरों का,
स्वागत हो आज नवयुवा,
स्वागत साहित्य के वीरों का।

स्वागत हो महिला शक्ति का,
स्वागत भारत की भक्ति का,
स्वागत हो आज कलमवीरों,
स्वागत हो संगम धीरों का।

स्वागत आज सम्मेलन का,
स्वागत साहित्य मिलन का,
उपस्थित हो रचनाकार सभी,
स्वागत शामिल कविजन का।

        साहिल

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार