यादें

🌷🌷🌷🌷🕉🌷🌷🌷🌷🌷

      💐💐 *यादें* 💐💐

यादें ही है जीवन का सहारा,
यादे ही है सकल कर्म अधारा,
बचपन से अब तक स्मृत बातें,
यादें ही है हसीन पल हमारा।

सनम की याद में बीते दिन सारा।
वफा से ही जीवन है हमारा।
मिलती है किस्मत से ही मोहब्बत।
खट्टी मीठी यादें है तेरी यारा।

उनसे पहली मुलाकात की यादें।
बचपन के खेलों की यादें।
पिता की डाँट का मतलब समझ आया।
प्यार और जस्बात की यादें।

✍ *डाॅ• राहुल शुक्ल साहिल*

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार