Skip to main content

सरोज तिवारी लखनऊ


लौट आओ ना
**************
श्रम से बोझिल
ये प्रतिक्षित नयन
आस के धागे घिसने लगे हैं,
तुम नहीं आओगे ............
ऐसी नाउम्मीदी कैसे कर सकती हूँ।
अपने रक्त से जिसे..........
आकार दिया हो
अपने दूध से जिसे सिंचा हो
वार दिए अपने रात और दिन जिसपर................
जो इस जिगर का टुकड़ा है
परदेश जा विसरा दिया
अपनी बुढ़ी माँ को ........
नये जीवन को आत्मसात कर
भूल गए तुम..........
इस काया को
आकर देख जाते एक बार..
नेत्रहीन अक्षि,झुर्रियोंभरी त्वचा
बेजान हो गईं हड्डियाँ........
काँपते हाथ ,लड़खराते स्वर....
बेजार हृहय ,धमनियाँ...
सारी इक्कठीं हों..........
तुम्हें ही पुकार रहीं
लौट आओ ना.............
कर्जच चुकाने ,फर्ज़ निभाने
इस मिट्टी की खुशबू
तुम्हें आकर्षित नहीं करती?
मातृभूमि की चित्कार ..........
तुम्हें सुनाई नहीं देती
साँस जबतक है
आस नहीं टूटेगी
तुम आओगे बैठी हूँ इन्तजार में,
माँ के गोद में लौट आओ
एक बार ये लहलहाती
धरती आपना आँचल पसारे
तुम्हारे स्वागत को बेकल है
और ये बुढ़ी माँ आखिरी ....
साँसें गिन रही.................
तुम्हारे आने की चाह में......
लौट आओ ना................!!

सरोज तिवारी आर्यावर्ती
लखनऊ

[11/9, 18:15] आ• अनीता मिश्रा:

नाम  /सरोज तिवारी आर्यावर्ती

माता का नाम / करूणा देवी

पिता का नाम / श्री सूर्यभान मिश्र

शिक्षा  / एम .ए.हिन्दी

जन्म तिथि / २१ मार्च

संप्रति  /. द इण्डियन एरा में सहसंपादक

प्रकाशित पुस्तकें----

कहानी संग्रह / कुछ पन्ने जिन्दगी के --

काव्य संग्रह / सरोज काव्य मंजरी

१६ साझा संग्रह

काव्य संग्रह एवं कहानी संग्रह

अनेक पत्र --पत्रिकाओं में रचनाएँ निरन्तर प्रकाशित होती रहती हैं।

विधा / स्वतंत्र

पता / सरोज तिवारी आर्यावर्ती
फ्लैट नंबर ४०३
टॉवर २
ओमेक्स हाइट्स
विभूति खण्ड
गोमती नगर
लखनऊ उत्तर प्रदेश

मोबाइल नंबर /  ७९८५८०१५९३
[11/9, 18:15] आ• अनीता मिश्रा: ईमेल आईडी / Saroj Praveen 21@gmal.com

Comments

Popular posts from this blog

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

कुल उच्चारण स्थान ~ ८ (आठ) हैं ~ १. कण्ठ~ गले पर सामने की ओर उभरा हुआ भाग (मणि)  २. तालु~ जीभ के ठीक ऊपर वाला गहरा भाग ३. मूर्धा~ तालु के ऊपरी भाग से लेकर ऊपर के दाँतों तक ४. दन्त~ ये जानते ही ...

वर्णमाला

[18/04 1:52 PM] Rahul Shukla: [20/03 23:13] अंजलि शीलू: स्वर का नवा व अंतिम भेद १. *संवृत्त* - मुँह का कम खुलना। उदाहरण -   इ, ई, उ, ऊ, ऋ २. *अर्ध संवृत*- कम मुँह खुलने पर निकलने वाले स्वर। उदाहरण - ए, ओ ३. *विवृत्त* - मुँह गुफा जैस...

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द व्युत्पत्ति का अर्थ है ~ विशेष प्रयास व प्रयोजन द्वारा शब्द को जन्म देना| यह दो प्रकार से होता है~ १. अतर्क के शब्द (जिनकी बनावट व अर्थ धारण का कारण ...