योगेन्द्र मौर्य जी की रचना
पैसे के व्यापारी(नवगीत)
_______________
कभी गाँव में
कभी नगर में
भटक रही लाचारी
श्रम के हिस्से
रोज पसीना
लाल हुयी हैं आँखे
सदा कटी हैं
नभ में उड़तीं
चिड़ियों की ही पाँखें
चाट रही
तलवार रक्त को
बनकर अत्याचारी
नहीं बुझाना
चाहे घर भी
जलती आग दुवारे
भाईचारा
दफन हो गया
दिल में पड़ी दरारें
खट्टे हुये सभी
अब रिश्ते
लगते हैं बाजारी
दिया समय ने
अंतर्मन को
घाव बड़ा ही गहरा
बोल सके ना
सच्चाई मुख
लगा होंठ पर पहरा
बेच रहे हैं
संबंधों को
पैसे के व्यापारी
°°°
योगेन्द्र प्रताप मौर्य
💎💎मौलिकता प्रमाण पत्र💎💎
मैं ये घोषणा करता/करती हूँ कि पत्रिका जय जय हिन्दी विशेषांक में प्रकाशन हेतु भेजी गई रचना स्वरचित, अभी तक अप्रकाशित तथा जीवन परिचय में दी गई समस्त जानकारी पूर्णतया सत्य है, असत्य पाये जाने की दशा में हम स्वयं जिम्मेदार होंगें।
12-11-2017 योगेन्द्र प्रताप मौर्य
दिनांक- रचनाकार का नाम
🌻🌻🌻🌻🌻🌞🌻🌻🌻🌻🌻
जीवन परिचय
1-रचनाकार का पूरा नाम-योगेन्द्र प्रताप मौर्य
2-पिता का नाम-स्व.माधव प्रसाद मौर्य
3-माता का नाम-श्रीमती अभिराजी देवी
4-पति/पत्नी का नाम-श्रीमती अनीता मौर्या
5-वर्तमान / स्थाई पता-
ग्राम-बरसठी,पोस्ट-बरसठी,जिला-जौनपुर, पिनकोड-222162,उ.प्र.
6-मोब.नं./ वाट्स एप नं./ई मेल-9454931667/8400332294/yogendramaurya198384@gmail.com
7-शिक्षा-B.Sc. B.Ed.
8-जन्म स्थान-उत्तर प्रदेश
9-व्यवसाय-अध्यापन
10-प्रकाशन विवरण-एक पुस्तक"सूरज चाचा हाय हाय(इक्यावन बाल कविताएँ)
11-सम्मान विवरण (यदि हो तो)-पंडित प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान
Comments
Post a Comment