उमंग/ उत्साह/जोश

                🌹  उमंग 🌹

मुश्किलों की राह को आसां बनाती है उमंग,
दो दिलों में प्रेम का दीपक जलाती है उमंग,
छोड़ दो अब निराशा जीने का आनन्द लो,
सुख का सदा अहसास भी दिलाती है उमंग।

हर दिलों में प्यार का अहसास लाती है उमंग,
मन की हलचलों को उड़ान  देती  है उमंग,
रोकता है जमाना प्रेम  के जज्बात  को,
प्रेम के ही भाव से जीवन सजाती है उमंग।

गिरते हुए इन्सान को फिर से उठाती है उमंग,
हर अंधेरी रात को  सुबह बनाती है उमंग,
निष्ठा लगन उत्साह से होगें सदा हम सफल,
सफलता की हर घड़ी सीढ़ी चढ़ाती है उमंग।

  ✍ डाॅ• राहुल शुक्ल साहिल

Comments

  1. उमंग का संधि विच्छेद?

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार