मुक्तक सितारे

🙏🏻👌💐🙏🏻🌹🙏🏻

मुक्तक-सितारे
1222,1222,1222,1222,

बला सी खूबसूरत वो, बहकते ये नजारे हैं।
मिले चाहत सदा उनकी, यही अरमान सारे है।
दिलों में जो तमन्ना है, इनायत है बड़ी प्यारी।
मिलन होगा हि सजनी से यही कहते सितारे हैं।।

   🙏🏻साहिल 🙏🏻

मुक्तक का प्रथम प्रयास
अपनी  समीक्षात्मक टिप्पणियाँ अवश्य करे।

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार