प्रीती 'साहिल'
सतत सप्रेम से सद्भावना का साथ मिल जाए|
महका हुआ सा मधुर प्रियवर हाथ मिल जाए|
जिन्दगी कट तो रही स्वारथ के रिश्तों से,
स्नेह संग सजनी का प्यारा साथ मिल जाए|
व्यवहार की अभिव्यंजना अनुभव दिखाती है|
शतरंज के इस खेल को प्रीती निभाती है|
साहिल
Comments
Post a Comment