कला किसी की मोहताज नहीं होती।
कुछ ऐसा ही कर दिखाया है प्रभांशु कुमार जी इलाहाबाद ने।आदरणीय प्रभांशु जी को मिशन न्यूज चैनल नई दिल्ली द्वारा 10 जून को शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए बेस्ट अचीवमेंट अवॉर्ड 2018 बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया जी एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा श्री स्वाती मालीवाल के हाथों से यह राष्ट्रीय सम्मान मिला।
कुल उच्चारण स्थान ~ ८ (आठ) हैं ~ १. कण्ठ~ गले पर सामने की ओर उभरा हुआ भाग (मणि) २. तालु~ जीभ के ठीक ऊपर वाला गहरा भाग ३. मूर्धा~ तालु के ऊपरी भाग से लेकर ऊपर के दाँतों तक ४. दन्त~ ये जानते ही ...
Comments
Post a Comment