संविधान गीत

      संविधान

बाबा भीम राव अम्बेडकर जयन्ती पर विशेष

गीत~

आज तेरे अरमान का,
प्यारे गला घुँट गया यार,
ऐसा बदल गया संसार
ओ बाबा बदल गया संसार|

नियम न बदलें, नियम न माने,
कैसा है ये व्यवहार,
ओ बाबा बदल गया संसार|

आरक्षण की बैशाखी का,
खोखला है बाजार,
ओ बाबा बदल गया संसार|

संंविधान न बदला, मनुज बदल गये,
चले मनमौजी चाल,
ओ बाबा बदल गया संसार|

डॉ० राहुल शुक्ल 'साहिल'
  जय जय

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार