मिशन हेल्दी इण्डिया आनलाइन कार्यक्रम की रूपरेखा

मेरा पत्र  ✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
➖➖➖➖➖➖
Hello Team MHI ....
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
नमस्कार 
टीम मिशन हेल्दी इंडिया 
मैं श्रवण शुक्ला 
(परियोजना निदेशक )
(Project Director)
आप सभी सहयोगियों का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ।
जैसा कि आप सभी को जानकारी है कि संजीवनी वेलफेयर सोसायटी इलाहाबाद उo प्रo स्वास्थ्य परियोजना *मिशन हेल्दी इंडिया*
 का संचालन वर्ष 2013 से प्रदेश के 15 जिलों के 187 ब्लाकों के 2350 से ज्यादा गांवों और शहरी क्षेत्रों के 1200 वार्डों में होमियोपैथी के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य सेवायें प्रदान कर रही है।
हमारा 47 B.H.M.S. चिकित्सकों, 260 वलेंटियर्स और 1580 सदस्यों का एक छोटा सा परिवार है ।
संस्था की सेवाओं को कम समय और संसाधनों में देश के 70 फीसदी आबादी की पहुँच में तेजी से पहुँचाने के लिये संस्था  परियोजना मिशन हेल्दी इंडिया की ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवायें प्रारम्भ करने जा रही है जिसका नाम रखा है MHI Online.
इसमें हमारे विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श के साथ
हमारे सहयोगी प्रतिष्ठानों से दवाईयों की खरीद पर ।
हमारे अन्य सहयोगी स्वास्थ्य केन्दों जैसे 
पैथोलॉजी लैब। 
स्कैनिंग सेंटर ।
दाँत के प्रतिष्टित केंद्र।
स्लिमिंग सेंटर्स ।
हॉस्पिटल्स।
आदि में विशेष छूट व अन्य सहयोग ।
संस्था की ऑनलाइन सेवाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने के लिये हम सबको सहयोग प्रदान करने की आवश्यक्ता है । 
निःसंदेह ये परियोजना मेरा सपना है लेकिन आपलोग हमारे साथ इसलिये हैं क्योंकि कहीं न कहीं आपलोगों ने भी इस परियोजना के साथ ही अपने उद्देश्य और महत्वकांक्षाएं जोड़ दी हैं इसलिये मैं आप सब का पुनः स्वागत करते हुये विनम्र आग्रह करना चाहूंगा कि मेरा सहयोग करिये।
सफलता इतनी ही आसान होती तो हर व्यक्ति सफल हो जाता ।
सफलता के लिये स्वयं की आहुति देनी पड़ती है स्वयं आहूत होना पड़ता है। मैं आपसे आहुति देने या आहूत होने के लिये नहीं कह रहा हूँ इसके लिये मैं ही पर्याप्त हूँ । किसी ने कहा है 

 *''अकेले ही चला था मंजिले जानिब, लोग मिलते गये कारवाँ बनता गया ''* 

यहाँ पर मेरे विचार थोड़े से भिन्न है मेरा मानना है 

 *''अकेले ही निकल ऐ मुसाफिर मंजिले जानिब, लोग मिलते जायेंगे कारवाँ बनता जायेगा"*

आपलोग इंटरनेट में सोसल मीडिया में पोस्ट करके, संस्था की पोस्टों को शेयर करके, अपने परिचितों संबंधियों से परियोजना संबंधी जानकारी साझा करके और अपनी पोस्टों को शेयर करने का आग्रह करके । ना सिर्फ परियोजना विस्तार में सहयोग दे सकते हैं बल्कि स्वयं भी एक अच्छी आय के स्रोत बना सकते हैं।
आइये आपकी आय के विषय में भी कुछ जानकारी साझा करते हैं।

 *मिशन हेल्दी इंडिया ऑनलाइन* 

 *जोइनिंग* 
👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻

किसी भी प्रकार की ज्वाइनिंग फीस या चार्जेस नहीं है आप हमारी वेबसाइट से कोई भी 850 रुपये का हेल्थ प्रोडक्ट खरीद कर अपनी ID जेनेरेट कर सकते हैं।
जैसे ही आप पेमेंट करते हैं आपको एक लिंक और ID व पासवर्ड का msg मिलेगा|
लिंक से आप हमारे मोबाइल एप्प को डाउनलोड करें और दिये गये ID और पासवर्ड से लॉगिन करिये|
अब आप हर प्रकार ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाइये|

 *बिजनेस प्रमोशन*
📠📠📠📠📠

व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए आपको अपनी दो downline  A और B में इसी प्रकार से अपनी ID से ज्वाइन कराना होगा|
जैसे ही आप दोनों लेग में जोइनिंग देते हैं आपके वालेट में तुरंत एक पेअर बोनस 300 रुपये क्रेडिट हो जायेगा|
इसी प्रकार downline पे 6th लेवल तक हर पेयर पर आपको 300 रुपये का पेयर बोनस दिया जायेगा|
1st लेवल - 300 ₹
2nd लेवल - 600 ₹
3rd लेवल - 1200 ₹
4rth लेवल - 2400 ₹
5th लेवल - 4800 ₹
और 6th लेवल 9600 ₹

 *रेफ़रल जोइनिंग*
📱📲

पेयर बोनस के अतिरिक्त आप रेफरल  ID को किसी भी सोशल साइट में प्रोमोट करके, या डायरेक्ट जॉइनिंग के माध्यम से भी अनलिमिटेड जॉइनिंग दे सकते हैं जिसमें आपको डायरेक्ट जोइनिंग 300 ₹ मिलेगा|

 *सेकंडरी सेल SS* 
🛍🛍🛍🛍🛍

रेफ़रल जोइनिंग से री- पर्चेसिंग पर SS बोनस 6% आपको मिलेगा|

        इसके अतिरिक्त आपकी खरीद (पर्चेसिंग) पर 15% डायरेक्ट डिस्काउंट और 8% वालेट ट्रांसफर आपको मिलेगा|
टीम से SS बोनस 

1st  लेवल - 6%
2nd लेवल - 5%
3rd  लेवल - 4%
4rth लेवल - 3%
5th  लेवल - 2%
6th  लेवल - 1%

 *प्रमोशन*
🏆🥉🥈🥇🎖

 ~*1st*~ 
जैसे ही आप 6th लेवल पूरा करते हैं आपका पहला प्रमोशन होता है और आप कॉर्डिनेटर हो जाते हैं और आपको DD टीम  के टोटल बिजनेस का 2 % अतिरिक्त मिलना प्रारम्भ हो जायेगा।
 *~2nd~* 
टोटल सेल 25 लाख पहुँचने पर आपको दूसरा प्रमोशन मिलेगा और आप डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर हो जाते हैं और आपको पूरे जिले का SS 2% मिलने लगता है।( प्रत्येक माह की सेल जुड़ती रहेगी )

 *~3rd~* 
टोटल SS 2.5 करोड़ पहुँचने पर आपका प्रमोशन स्टेट कोऑर्डिनेटर के पद पर होता है और आपको पूरे राज्य के SS का 2% मिलना प्रारंभ हो जाता है।
 *~4rth~* 
टोटल सेल 25 करोड़ होने पर आपका प्रमोशन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पद पर होता है और आपको पूरे देश के SS का 2% मिलना प्रारम्भ हो जाता है।

 *अन्य एचीवमेंट और पुरुष्कार*
 🚘🏬🏠✈

इसके अतिरिक्त 
डायरेक्टर अचीवमेंट
हाउस फण्ड 
कार फण्ड
इंडिया टूर फण्ड
वर्ल्ड टूर फण्ड
डिपेंडेंट बोनस 
और अनेकों मासिक शार्ट टर्म पुरुस्कारों का समावेश करके एक कम्पलीट बिजनेस प्लान देने का हमारा प्रयास है उम्मीद है हम आपकी महत्वाकांक्षाओं पर खरे उतरें।
हमसे जुड़ने के लिये लॉगिन करें....
www.sanjivaniwelfares.com

धन्यवाद 
श्रवण शुक्ला 
(परियोजना निदेशक)
मिशन हेल्दी इंडिया 

🙏🏻🙏🏻🙏🏻

टीम संजीवनी

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार