प्यार झुकता नही !

बेदर्दों की दुनिया में
लाख मुश्किलें आयें
फिर भी सच्चा
प्यार झुकता नहीं
रोके से रूकता नहीं
टोके से घटता नही
मिठाई की मिठास
दिल की दवा
पेट की भूख
इंसा की इंसानियत
मुरब्बत की मोहब्बत सा
सच्चा प्यार मिलता नही
जीवन में भर दें जो
मीत की मिठास
करा दे सच्चे
प्यार का एहसास
प्रेम ऐसा सबको
मिलता नहीं।
गीत दिल में
संगीत बने
रीत जग की
कुछ भी चलें
सच्चा प्यार
कभी झुकता नहीं।

लाख मुश्किलें आयें
फिर भी सच्चा
प्यार झुकता नहीं


डाॅ• राहुल शुक्ल
[7:00PM, 7/8/2016]

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार