पहला प्यार !

रोके न कोई ,
टोके न कोई ,
दर्शन है पहली बार ,
शक्ति है सोई ,
होने दो दिव्य दर्शन ,
मन में भाव मर्दन ,
रोम रोम रोमांचित ,
देह करें नर्तन ,
मिटने दो मर्यादा ,
आत्मा का वादा ,
होने दो पहचान ,
मिलन का इरादा ,
शिव कान्ति संसार ,
निकलेगी बयार ,
स्वर्ग की डगर सा ,
मिलता पहला प्यार ,
ईश्वर की समझ ,
होता पहला प्यार ।
                  डाॅ . राहुल शुक्ल
                   04/05/2016

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार