दूरियाँ

👰🏻 दूरियाँ 👦🏻

दूरियाँ होती  नही जो  पास तू होती,
बस हकीकत में तू मेरे पास जो सोती|

तुम नज़र के सामने  हर दम ही रहती  हो,
दिल हमारा पास है फिर भी तरसती हो|

स्नेह की बाहें बिछाना काम है उनका,
प्रेम की राहें बनाना काम है उनका| 

मिलन का अहसास जब मन में समाता है,
हर - घड़ी तेरा ही चेहरा याद आता है |

मिट गई सब दूरियाँ जब पास तू आयी,
मिट गया अंधकार सब रोशनी छायी|

© डॉ० राहुल शुक्ल साहिल

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार