गजल संग्रह (दिलीप कुमार पाठक सरस)

ग़ज़ल
बहर~221 1222 221 1222

तुम दूर खड़े हो तुमको पास बुलाना है |
जब प्यार किया है तो फिर प्यार निभाना है||

संसार हमारा ये खुशहाल तुम्हीं से है|
मुस्कान बिखेरे ऐसा दीप जलाना है||

ये सृष्टि तुम्हारी बन आधार गया सबका|
फिर छोड़ तुम्हें कब किसका और ठिकाना है।

दो बोल जरा मीठे दो बोल कि मौसम है |
सरकार बना तुमको आदेश सुनाना है| 

फिर गर्म हवायें प्यासी छेंड़ रहीं देखो|
सब तार खिंचे तन मन स्वर साज सजाना है||       

हो मौन गया उमड़ी है पीर सरस मन में|
हैं क्रूर लुटेरे इज्ज़त आज बचाना है||
🖊🖊🖊🖊🖊🖊🖊🖊
दिलीप कुमार पाठक "सरस"

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार