बरवै छन्द (साहिल)

💐 बरवै छन्द 💐

प्रथम एवं तृतीय चरण में १२ -१२ मात्राएँ तथा द्वितीय और चतुर्थ चरण में ७-७ मात्राएँ होती हैं। सम चरणों के अंत में जगण (ISI )होता है।

शरणागत हूँ माता, सुनो पुकार ||
मन मन्दिर के सारे, हरो विकार||
भाव स्नेह ममता से, भरो अगार|
सुंदर सुख साधन से, भरो विचार||
© डॉ० राहुल शुक्ल 'साहिल'

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार