स्वागत गीत

🌹10-10-2016🌹

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये
त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।

स्वागत का सुमन लेकर आये हैं,
स्वागत का सुन्दर मन लेकर आये हैं,
मइया से मिलें  स्वरुप सम्मान शक्ति,
शान्ति का आज अमन लेकर आये है।

स्वागत है आज संयम लेकर आये हैं,
स्वागत है सफलता का संगम लेकर आये हैं,
अभिपूरित हो संस्कार हमारे,
स्वागत का आज सुमन लेकर आये हैं।

स्वागत सुमंगल सुधारस लेकर आये हैं,
स्वागत स्नेह प्यार भजन लेकर आये हैं,
आशीष हो मइया का हो हम सम्पन्न,
स्वागत सुमन का संगम लेकर आये हैं।

स्वागत का स्वलिखित गीत लेकर आये हैं,
स्वागत का झंकृत संगीत लेकर आये हैं,
मन हमारा है प्रसन्न प्रफ्फुलित,
स्वागत का मलयज कलश लेकर आये हैं।

सरस्वती की कलम लेकर आयें हैं,
गणपति का वन्दन लेकर आये हैं,
आवाहित देव उपस्थिति में सम्मेलन,
साहित्य संगम का नमन लेकर आयें है ।

✍ डाॅ• राहुल शुक्ल साहिल

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार