क्षमा

🌷17/10/2016 🌷

💐💐 क्षमा 💐💐

दान में सबसे बड़ा
ज्ञान क्षमा का दान
जो सुख है संतोष मे
कही नही ही मान

आज करेगा जो क्षमा,
कर्म कौशल में है रमा,
प्रगति कदम चूमेगी,
दीप्त होगा बूझा शमा

मनुज करें गुण ग्रहण,
क्षमा शील भाषा वरण,
साहित्य संगीत कला विशेष,
छोड़ पशुता लें प्रभु शरण।

न ईर्ष्या क्रोध से खप,
मंत्र ज्ञान दान का जप,
आचार विचार नम्रता से,
हो पूर्ण जीवन का तप

घटे व्यवहारिक विषमता,
लघु गुरु में हो समता,
देखें न खामी करें सदा क्षमा,
बढ़े प्रेम सौहार्द ममता

डाॅ• राहुल शुक्ल साहिल

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार