बाल कविता 'साहिल'

    बाल कविता

१)
राहुल पप्पू  लल्लू मल्लू,
भोलू बिट्टू और मकल्लू,
जल्दी खाओ जल्दी सोओ,
जल्दी उठकर करो पढ़ाई,
आपस में न करो लड़ाई,
प्रेम ज्ञान है  बड़ी कमाई|

२)
मात - पिता का कहना मानो,
अपनी कमियाँ खुद पहचानो|
अपनी प्रतिभा प्रखर बनाओ,
जीवन पथ को सफल बनाओ|

३)
तारों की है दमक दामिनी,
चंदा की है चमक चाँदनी,
रात बड़ी है काली - काली,
सो जा, सो जा मेरे लल्ला,
नींद कि रानी है मतवाली|

© डॉ० राहुल शुक्ल 'साहिल'

Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार