Skip to main content

शब्दों में बसी कहानी

शब्दों में बसी कहानी

तुम दिल की कहानी बनी आज ऐसे, हर अक्षर को मैंने तपाकर लिखा।

हर शब्द को मैंने समझकर लिखा, जो सही था, उसे सँजोकर लिखा,

भावनाओं का सागर लहर बन गया, हर जज़्बात मेरा शहर बन गया,

दर्द की स्याही से लफ्ज़ जो निकले, वो कागज़ पे बिखरा असर बन गया।

वादों की रोशनी पर दीप जल रहे, यादों के सितारे भी साथ चल रहे,

चाँद की रोशनी में चमकता चेहरा, उस चेहरे का नूर, संग हर-पल रहे।

हर लम्हा वो यादों में ढलता रहा, जैसे साया कोई साथ चलता रहा,

तेरी बातों की गर्मी, तेरी साँस की खुशबू, दिल की वीरानी में गुल खिलता रहा।

© डॉ. राहुल शुक्ल साहिल

#शब्दों_की_तपिश
#यादों_की_रोशनी
#दिल_की_कहानी 
#स्याही_के_आँसू
#भावनाओं_का_सागर
#वादा_याद_और_रोशनी
#तेरी_यादों_का_नूर
#शब्दों_में_बसी_कहानी
#धड़कनोंकीदास्तान
#तुम_और_मेरी_कविता
#डाॅराहुलशुक्लसाहिल

Comments

Popular posts from this blog

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

कुल उच्चारण स्थान ~ ८ (आठ) हैं ~ १. कण्ठ~ गले पर सामने की ओर उभरा हुआ भाग (मणि)  २. तालु~ जीभ के ठीक ऊपर वाला गहरा भाग ३. मूर्धा~ तालु के ऊपरी भाग से लेकर ऊपर के दाँतों तक ४. दन्त~ ये जानते ही ...

वर्णमाला

[18/04 1:52 PM] Rahul Shukla: [20/03 23:13] अंजलि शीलू: स्वर का नवा व अंतिम भेद १. *संवृत्त* - मुँह का कम खुलना। उदाहरण -   इ, ई, उ, ऊ, ऋ २. *अर्ध संवृत*- कम मुँह खुलने पर निकलने वाले स्वर। उदाहरण - ए, ओ ३. *विवृत्त* - मुँह गुफा जैस...

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द व्युत्पत्ति का अर्थ है ~ विशेष प्रयास व प्रयोजन द्वारा शब्द को जन्म देना| यह दो प्रकार से होता है~ १. अतर्क के शब्द (जिनकी बनावट व अर्थ धारण का कारण ...