बेरहम सजनी

बेरहम सजनी

बेरहम सजनी, बेमुरव्वत तेरी अदा, हर लफ्ज़ में छलका, बेवफाई का नशा।

बेदर्द तेरी आँखें, क्यों छलनी करें, हर ख्वाब को मेरे, क्यों वीरान करें?

बेरूखी का अंदाज़, कातिल सा लगे, तेरे हर वार से, दिल सहमा रहे।

बैरी तेरा व्यवहार, जीना दुश्वार, फिर भी तेरा नाम, लब पे हर बार।

हमने तो चाहा था, तुझसे वफ़ा, तूने सिखा दी, बस बेवफाई की अदा।

अब तुझसे कोई गिला भी नहीं, बस यादें तेरी, हैं दिल में कहीं।


© डॉ. राहुल शुक्ल 'साहिल'




Comments

Popular posts from this blog

वर्णमाला

वर्णों के 8 उच्चारण स्थान

व्युत्पत्ति के आधार पर शब्द के प्रकार